पंजाब: लंबित मांगों को लेकर सरकारी डॉक्टर 20 जनवरी से फिर से हड़ताल शुरू करेंगे

पंजाब: लंबित मांगों को लेकर सरकारी डॉक्टर 20 जनवरी से फिर से हड़ताल शुरू करेंगे

पंजाब: लंबित मांगों को लेकर सरकारी डॉक्टर 20 जनवरी से फिर से हड़ताल शुरू करेंगे
Modified Date: January 17, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: January 17, 2025 12:56 am IST

होशियारपुर (पंजाब), 16 जनवरी (भाषा) ‘पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन’ (पीसीएमएसए) ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा उनकी लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा नहीं करने पर 20 जनवरी से फिर से हड़ताल शुरू करने की घोषणा की।

पीसीएमएसए द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वे पंजाब सरकार द्वारा दिए गए लिखित, समयबद्ध आश्वासनों पर कोई प्रगति नहीं होने से असंतुष्ट हैं।

पीसीएमएस के अध्यक्ष डॉ. अखिल सरीन ने बताया कि ‘पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज’ (पीसीएमएस) के करीब 2,500 डॉक्टर 20 जनवरी से अपना आंदोलन फिर से शुरू करने जा रहे हैं। पीसीएमएसए का उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना है कि वह काम करने की स्थिति में सुधार लाने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था तथा भर्ती सहित लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे।

 ⁠

पीसीएमएस कैडर ने पिछले साल सितंबर में एक सप्ताह तक हड़ताल की थी, जिसमें नियमित भर्ती, डीएसीपी की बहाली और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई गई थी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के हस्तक्षेप और सरकार की कैबिनेट उपसमिति के लिखित आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया था।

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में