पैरेंट्स को बड़ी राहत.. नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, यहां की सरकार ने किया ऐलान

पैरेंट्स को बड़ी राहत.. नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीसः Punjab govt gave instructions not to increase fees of private schools

पैरेंट्स को बड़ी राहत.. नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, यहां की सरकार ने किया ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 30, 2022 5:50 pm IST

चंडीगढ़ः Not to increase fees of private schools पंजाब सरकार ने बुधवार को प्रदेश भर के निजी स्कूलों को लेकर दो बड़े फैसले लिए है। सरकार ने राज्य के निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए है। साथ ही दूसरा बड़ा फैसला ये लिया है कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से बुक और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा। अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Not to increase fees of private schools एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘निजी स्कूल इस साल पंजाब में फीस नहीं बढ़ा सकते हैं, माता-पिता को विशेष दुकानों से किताबें, ड्रेस खरीदने के लिए नहीं कहा जा सकता है।’

 ⁠

Read more :  रेप आरोपी के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, 11 साल की बच्ची को बनाया था हवस का शिकार

बता दें कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव लाने की गारंटी दी थी। शिक्षा के मुद्दे पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री परगट सिंह और मनीष सिसौदिया के बीच विवाद भी हुआ था। विस चुनाव में आप ने प्रचंड जीत हासिल की थी।

Read more :  कथावाचक संत की घिनौनी करतूत, युवती को पहले पिलाई शराब, फिर साथियों के साथ मिलकर किया रेप 

सीएम बनने के बाद मान ले चुके हैं कई बड़े फैसले
CM भगवंत मान इससे पहले 25 हजार सरकारी नौकरी और 35 हजार संविदा कर्मचारियों को परमानेंट करने का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा भ्रष्टाचार रोकने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। वह लाभार्थियों के लिए राशन की डोरस्टेप डिलीवरी की घोषणा भी कर चुके हैं। इस फैसले के तहत सरकार खुद कार्डधारकों के घर तक राशन पहुंचाएगी।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।