पंजाब सरकार ने फसल नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देना शुरू किया
पंजाब सरकार ने फसल नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देना शुरू किया
अबोहर (पंजाब), 13 अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए बृहस्पतिवार को किसानों को मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार ने किसानों को 40 करोड़ रुपये वितरित किए।
मान ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि फाजिल्का के 362 गांवों में कुल 12.94 करोड़ रुपये में से छह करोड़ रुपये उन्होंने खुद किसानों के बीच वितरित किए।
मान ने कहा, “यह खुशी का दिन है।”
उन्होंने कहा, “यह संकट की इस घड़ी में लोगों, विशेषकर खाद्य उत्पादकों को राहत देने के लिए उनकी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज-तेज हवाओं ने पंजाब के कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
मान ने कहा कि उन्होंने जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया।
उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान को देखकर वह बहुत व्यथित हैं।
भाषा जोहेब माधव
माधव

Facebook



