कॉलेज शिक्षकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने यूजीसी वेतनमान देने का किया ऐलान, जानिए कब से मिलेगा इसका लाभ

कॉलेज शिक्षकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने यूजीसी वेतनमान देने का किया ऐलान : Punjab Govt Decides to give UGC Pay Scale to college teachers

कॉलेज शिक्षकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने यूजीसी वेतनमान देने का किया ऐलान, जानिए कब से मिलेगा इसका लाभ

Teacher Recruitment 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 5, 2022 12:41 pm IST

चंडीगढ़ : Punjab Govt Decides  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार यहां के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) वेतनमान अक्टूबर से लागू करेगी।

Read more : Teacher’s day Special: विवेकानंद के इन गुणों को देख कर गुरुमाता ने कही थी विश्व प्रसिद्धी की बात… जानें पूरी खबर

Punjab Govt Decides  उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर घोषणा की, ‘‘पंजाब के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यूजीसी 7वां वेतन आयोग एक अक्टूबर, 2022 से लागू होगा।’’ यूजीसी 7वें वेतन आयोग का कार्यान्वयन पंजाब में कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की एक प्रमुख मांग रही है।

 ⁠

Read more : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 15 ASI, एसपी ने जारी किया आदेश

मान ने कहा कि शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। आप नेता ने कहा कि पिछले 18-20 वर्षों से कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की गई है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।