पंजाब सरकार को शानन विद्युत परियोजना हिमाचल को सौंप देनी चाहिए : सुक्खू
पंजाब सरकार को शानन विद्युत परियोजना हिमाचल को सौंप देनी चाहिए : सुक्खू
शिमला, 18 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि पंजाब सरकार सौ साल पुरानी शानन विद्युत परियोजना राज्य को सौंप दे।
सुक्खू ने जोगिंदरनगर में 110 मेगावाट की शानन विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।
बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पट्टा अवधि समाप्त होने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार इस परियोजना को अपने हाथ में लेने की हकदार है।
शानन परियोजना 1932 में चालू की गई थी।
शानन पनबिजली घर का निर्माण 1925 में मंडी राज्य के तत्कालीन राजा जोगिंदर सेन और ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बीसी बैटी के बीच 99 साल के पट्टे के तहत किया गया था।
नवंबर 1966 में राज्यों के पुनर्गठन के दौरान बिजलीघर को 99 साल के पट्टे पर पंजाब को दिया गया था। यह पट्टा इस साल दो मार्च को समाप्त हो गया।
सुक्खू ने एक बयान में कहा, ‘पंजाब द्वारा एक शताब्दी के संचालन के बाद अब समय आ गया है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर में स्थित 110 मेगावाट की शानन विद्युत परियोजना को राज्य को सौंप दिया जाए।’
उन्होंने कहा कि शानन परियोजना पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत नहीं आती है और पंजाब सरकार ने इस मामले में उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का सभी लोग सम्मान करेंगे।
उन्होंने कहा कि हालांकि वर्तमान में यह परियोजना पंजाब सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, लेकिन इसका नियंत्रण हिमाचल प्रदेश सरकार को सौंपने के लिए चर्चा चल रही है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook



