पंजाब-हरियाणा सीमा पर मारे गए किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये, बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार

पंजाब-हरियाणा सीमा पर मारे गए किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये, बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार

पंजाब-हरियाणा सीमा पर मारे गए किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये, बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार
Modified Date: February 23, 2024 / 10:17 am IST
Published Date: February 23, 2024 10:17 am IST

चंडीगढ़, 23 फरवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी किसान सिंह (21) की मौत हो गई थी और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी।

मान ने पंजाबी भाषा में एक पोस्ट में कहा, ‘‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

 ⁠

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में