पंजाब: मोहाली में लोगों से 50 करोड़ रुपये ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आठ लोग गिरफ्तार

पंजाब: मोहाली में लोगों से 50 करोड़ रुपये ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आठ लोग गिरफ्तार

पंजाब: मोहाली में लोगों से 50 करोड़ रुपये ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आठ लोग गिरफ्तार
Modified Date: June 19, 2025 / 01:05 am IST
Published Date: June 19, 2025 1:05 am IST

मोहाली, 18 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने मोहाली में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जिस पर ऑनलाइन ठगी के जरिए लोगों से करीब 50 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मोहाली के पुलिस अधीक्षक (शहर) सिरिवेनेला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहाली के सेक्टर 91 स्थित ईडन कोर्ट सोसायटी के एक फ्लैट में अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहा है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों की कार्यप्रणाली का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि आरोपी एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, जो लोगों को डराने वाले संदेश भेजकर झूठा दावा करता था कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी खरीदी है और उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाएंगे।

पुलिस ने धोखाधड़ी की गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए गए 12 लैपटॉप, पीड़ितों से संवाद करने के लिए इस्तेमाल किए गए 14 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में