पंजाब: पुलिस ने कपूरथला में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार किया
पंजाब: पुलिस ने कपूरथला में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार किया
कपूरथला, 12 अगस्त (भाषा) पंजाब पुलिस ने कपूरथला में मुठभेड़ के बाद हत्या और पुलिस दल पर गोलीबारी समेत कई मामलों में वांछित एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद बलविंदर सिंह को पकड़ने के लिए सुल्तानपुर लोधी में नाकेबंदी की गयी।
उन्होंने बताया कि बलविंदर छह से ज्यादा आपराधिक मामलों में कथित तौर पर शामिल था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा ने बताया कि सिंह को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली सिंह के पैर में लगी और उसे बाद में अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल जब्त की है।
उन्होंने बताया कि सिंह कई मामलों में वांछित था, जिसमें फरवरी में एक युवक की कथित तौर पर हत्या और मई में करतारपुर में पुलिस दल पर गोलीबारी का मामला शामिल है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



