लोस चुनाव : पंजाब में 243 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, बेहिसाबी नकदी और शराब जब्त |

लोस चुनाव : पंजाब में 243 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, बेहिसाबी नकदी और शराब जब्त

लोस चुनाव : पंजाब में 243 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, बेहिसाबी नकदी और शराब जब्त

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : April 17, 2024/9:34 pm IST

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (भाषा) पिछले महीने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब में अब तक 243.95 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, बेहिसाबी नकदी और शराब जब्त की है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने कहा कि पंजाब में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब पुलिस और बीएसएफ समेत विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 213.07 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 13.83 करोड़ रुपये की शराब, छह करोड़ रुपये की नकदी और 10.3 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त कीं।

सिबिन ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक, बरामदगी के मामले में पंजाब देश में पांचवें स्थान पर है।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)