पंजाबः विद्युत निगम ने गेहूं कटाई के दौरान आग की घटनाएं रोकने को नियंत्रण कक्ष बनाया

पंजाबः विद्युत निगम ने गेहूं कटाई के दौरान आग की घटनाएं रोकने को नियंत्रण कक्ष बनाया

पंजाबः विद्युत निगम ने गेहूं कटाई के दौरान आग की घटनाएं रोकने को नियंत्रण कक्ष बनाया
Modified Date: April 5, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: April 5, 2025 4:05 pm IST

चंडीगढ़, पांच अप्रैल (भाषा) पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने गेहूं की कटाई के मौसम के दौरान आग की घटनाओं को रोकने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि नियंत्रण कक्ष की स्थापना नीचे लटकते बिजली के तारों के कारण उत्पन्न आपात स्थिति के समाधान के लिए की गई है। इन तारों से चिंगारी निकलने से गेहूं के खेतों में आग लग सकती है।

सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि वे ऐसी समस्याओं की सूचना तुरंत नजदीकी उप-मंडल कार्यालय, शिकायत केंद्र या नियंत्रण कक्ष (96461-06835, 96461-06836) या टोल-फ्री नंबर 1912 पर दें ताकि इन विद्युत संबंधी समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सके।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ढीले या नीचे लटकते तारों या उनसे चिंगारी निकलने की घटनाओं की तस्वीरें, स्थान के विवरण के साथ, व्हाट्सएप के जरिए ( इस नंबर पर 96461-06836) भेजी जा सकती हैं।

उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे गेहूं की कटी फसल को बिजली की लाइन के नीचे या ट्रांसफार्मर के पास न रखें तथा गेहूं के खेतों के पास सिगरेट-बीड़ी पीने से भी बचें।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में