पंजाब : एसआईटी ने मादक पदार्थ मामले में शिअद नेता मजीठिया को तलब किया

पंजाब : एसआईटी ने मादक पदार्थ मामले में शिअद नेता मजीठिया को तलब किया

पंजाब : एसआईटी ने मादक पदार्थ मामले में शिअद नेता मजीठिया को तलब किया
Modified Date: December 11, 2023 / 10:40 pm IST
Published Date: December 11, 2023 10:40 pm IST

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (भाषा) मादक पदार्थ के एक मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को उसके समक्ष 18 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा है।

मजीठिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर सम्मन की एक प्रति साझा करते हुए इसे ‘प्रेम पत्र’ बताया।

पंजाब के पूर्व मंत्री को 18 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे एसआईटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पटियाला रेंज) मुखविंदर सिंह चिन्ना कर रहे हैं।

 ⁠

मजीठिया ने कहा, ‘‘भगवंत मान ने प्रेम पत्र भेजा है!’’

पूर्व अकाली मंत्री एवं शिअद के नेता मजीठिया पर पूर्ववर्ती चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान 20 दिसंबर, 2021 को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मजीठिया पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 25 (किसी अपराध को अंजाम देने के लिए अपने परिसर का इस्तेमाल करने की अनुमति देने), 27ए (अवैध तस्करी का वित्तपोषण और अपराधियों को शरण देने) और 29 (अपराध के लिए उकसाने या साजिश रचने) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उनके खिलाफ यह कार्रवाई राज्य में एक मादक पदार्थ गिरोह पर एक विशेष कार्य बल की 2018 की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में