पंजाब: पटियाला में किशोर की गोली मारकर हत्या

पंजाब: पटियाला में किशोर की गोली मारकर हत्या

पंजाब: पटियाला में किशोर की गोली मारकर हत्या
Modified Date: December 29, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: December 29, 2025 4:07 pm IST

पटियाला, 29 दिसंबर (भाषा) पंजाब के पटियाला में अज्ञात हमलावरों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संजय कॉलोनी का निवासी वीर सिंह उर्फ ​​वीरू (17) एक स्थानीय सैलून में काम करता था।

उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसी मोहल्ले के कुछ युवक रविवार शाम उसे घर से बाहर बुलाकर अपने साथ ले गए। बाद में उसकी कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 ⁠

वीरू के पिता पाल ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जो युवक उनके बेटे को अपने साथ ले गए थे, वे नशे के आदी थे और वही उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है। उसने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में