पंजाब: ‘आप’ के सरपंच की हत्या के मामले में दो शूटर और पांच अन्य गिरफ्तार
पंजाब: ‘आप’ के सरपंच की हत्या के मामले में दो शूटर और पांच अन्य गिरफ्तार
चंडीगढ़, 12 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने आम आदमी पार्टी (आप) के सरपंच की हत्या के मामले में दो शूटरों और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, चार जनवरी को अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान सरपंच की हत्या कर दी गई थी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से रविवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान तरनतारन जिले के पट्टी निवासी सुखराज सिंह उर्फ गंगा और गुरदासपुर जिले के करमजीत सिंह के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को रायपुर की अदालत में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड के बाद हिरासत में ले लिया गया। डीजीपी ने बताया कि जांच के लिए उन्हें अमृतसर लाया जा रहा है।
डीजीपी ने बताया कि अन्य पांच आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
तरनतारन के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमैल सिंह को शादी समारोह में बेहद करीब से गोली मार दी गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो हमलावर शादी स्थल में घुसे, जिसमें से एक ने बंदूक निकालकर सिंह के सिर पर गोली मारी और फरार हो गया।
सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना के तुरंत बाद, पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने ‘आप’ सरकार की आलोचना की और भाजपा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफा देने की मांग की थी।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook


