पंजाब : युवती ने विश्वविद्यालय छात्रावास की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की

पंजाब : युवती ने विश्वविद्यालय छात्रावास की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की

पंजाब : युवती ने विश्वविद्यालय छात्रावास की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: May 18, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: May 18, 2025 10:14 pm IST

फगवाड़ा, 18 मई (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर 21 वर्षीय एक युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली आकांक्षा ने विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और पिछले छह महीने से वह नई दिल्ली में एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि आकांक्षा का चयन जापान में नौकरी के लिए हुआ था और कुछ प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज लेने के लिए विश्वविद्यालय आई थी। हालांकि, शनिवार रात को उसने कथित तौर पर छात्रावास की इमारत से छलांग लगा दी।

 ⁠

सतनामपुरा थाना के प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शव को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में