पुरी भगदड़ मामले की जांच 30 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी: ओडिशा के मंत्री

पुरी भगदड़ मामले की जांच 30 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी: ओडिशा के मंत्री

पुरी भगदड़ मामले की जांच 30 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी: ओडिशा के मंत्री
Modified Date: June 29, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: June 29, 2025 11:15 pm IST

भुवनेश्वर, 29 जून (भाषा) ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को कहा कि पुरी भगदड़ की घटना की प्रशासनिक जांच 30 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए थे।

यह भगदड़ रविवार को सुबह पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के नजदीक रथ यात्रा उत्सव के क्रम में आयोजित एक समारोह के दौरान हुई।

हरिचंदन ने कहा कि विकास आयुक्त अनु गर्ग निर्धारित 30 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।’’

 ⁠

पुरी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) किशोर सतपथी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी घायलों को रात आठ बजे तक सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी घायलों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी की हालत अब स्थिर है।’’

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में