पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने सेवादारों को टीका दिए जाने की मांग की
पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने सेवादारों को टीका दिए जाने की मांग की
पुरी, 21 जनवरी (भाषा) श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बृहस्पतिवार को ओडिशा सरकार से सेवादारों (सेवायतों) और उनके परिजनों को प्राथमिकता देते हुए कोरोना वायरस टीका देने का आग्रह किया।
इससे पहले एसजेटीए ने मंदिर में आने के लिए कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि न होने के प्रमाण पत्र की आवश्यकता को समाप्त कर दिया था।
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पी के महापात्र को लिखे एक पत्र में मंदिर के सेवादारों को पहले टीका देने की जरूरत को रेखांकित किया।
कुमार ने पत्र में कहा, “श्रद्धालुओं के लिए 21 जनवरी से मंदिर में आने के लिए कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि न होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। आशा है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आएंगे इसलिए सेवायतों के संक्रमित होने की आशंका है।”
उन्होंने कहा कि मंदिर के भीतर भगवान की पूजा अर्चना निर्बाध रूप से चलने के लिए सभी सेवादारों और उनके परिजनों को प्राथमिकता देते हुए टीका लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मंदिर के 500 अन्य कर्मचारी हैं जिन्हें टीका दिया जा सकता है।
भाषा यश नरेश
नरेश

Facebook



