चामराजनगर: Puttarangashetty refuses to accept deputy speaker post कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सी. पुत्तरंगशेट्टी के नाम को मंजूरी दे दी थी, लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार करने से रविवार को इनकार कर दिया।
Read More: पीरियड्स में पति को छू लिया तो सास मारती है, महिला ने कहा- पैड भी नहीं मंगाने देती
Puttarangashetty refuses to accept deputy speaker post मंत्री पद के आकांक्षी विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों और मतदाताओं द्वारा व्यक्त किए गए विचारों पर गौर करने के बाद पद को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया।
पुत्तरंगशेट्टी ने कहा, ‘‘ मैं उपाध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे समर्थकों और मतदाताओं ने मुझे यह कहते हुए इसे स्वीकार नहीं करने को कहा है कि ऐसी स्थिति में मुझ तक उनकी पहुंच सीमित हो जाएगी, इसलिए वे नहीं चाहते कि मैं इसे स्वीकार करूं, इसलिए मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।’’
पुत्तरंगशेट्टी ने चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वी. सोमन्ना को शिकस्त दी थी, जो पिछली सरकार में मंत्री थे। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल कर अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था।
खबर न्यायालय उदयनिधि स्टालिन सनातन
31 mins agoस्थिर एवं मजबूत सरकार की वजह से ही पारित हो…
32 mins agoखबर महिला आरक्षण राहुल तीन
47 mins ago