सीएक्यूएम ने एनसीआर के राज्यों को धूल नियंत्रण के नियमों के अनुपालन पर कड़ी नजर रखने को कहा |

सीएक्यूएम ने एनसीआर के राज्यों को धूल नियंत्रण के नियमों के अनुपालन पर कड़ी नजर रखने को कहा

सीएक्यूएम ने एनसीआर के राज्यों को धूल नियंत्रण के नियमों के अनुपालन पर कड़ी नजर रखने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : October 5, 2021/6:57 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों को निर्देश दिया है कि धूल पर नियंत्रण करने के नियमों और प्रदूषण कम करने के उपायों के अनुपालन पर कड़ाई से नजर रखी जाए।

समिति ने इससे पहले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की सरकारों की सड़क निर्माण वाली एजेंसियों को ‘धूल नियंत्रण और प्रबंधन इकाइयां’ बनाने को कहा था।

आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी 17 इकाइयां, दिल्ली में 11, राजस्थान में आठ और हरियाणा में दो इकाइयां स्थापित की गयी हैं।

ये इकाइयां सड़कों पर धूल की रोकथाम के नियमों के अनुपालन पर नियमित निगरानी रखेंगी।

भाषा

वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers