‘PM मोदी की संसद की सदस्यता भी पड़ सकती हैं खतरे’, जानें किस नेता ने किया हैं यह बड़ा दावा, बताई वजह

आप नेता ने कहा कि ये डिग्री देखिए, ये गृहमंत्री ने सार्वजनिक करते हुए बताया था कि मोदी जी ने गुजरात से MA किया था उसमें यूनिवर्सिटी की स्पेलिंग में V की जगह B लिखा गया है, नकल के लिए जितनी अक्ल चाहिए उतनी भी नहीं है।

‘PM मोदी की संसद की सदस्यता भी पड़ सकती हैं खतरे’, जानें किस नेता ने किया हैं यह बड़ा दावा, बताई वजह

PM Modi Tweet on Election Result 2024 India general elections results 2024

Modified Date: April 2, 2023 / 04:07 pm IST
Published Date: April 2, 2023 4:05 pm IST

Question on PM Modi degree: (Delhi) पीएम की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासाम जारी है। अब आप नेता संजय सिंह ने पीएम की डिग्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला जब से सामने आया है पूरी बीजेपी बौखला गई है, सारे नेता प्रवक्ता अपने प्रधानमंत्री की फ़र्जी डिग्री को साबित करने में लग गए हैं। जो डिग्री सार्वजनिक की गई, गृहमंत्री ने दिखाईं वो फर्जी थी। चुनाव आयोग कहता है कि अगर जानकारी फर्जी निकली तो सदस्यता चली जाएगी, तब ना वो‌ प्रधानमंत्री रहेंगे और ना चुनाव लड़ने लायक।

HBD: कपड़ा मिल में काम कर 500 रुपये कमाते थे कपिल शर्मा, आज 300 करोड़ का मालिक हैं ये कॉमेडी किंग

महात्मा गांधी और दाऊ स्व. प्यारेलाल बेलचंदन की प्रतिमा का अनावरण, तिरगा में खुलेगा आत्मानंद स्कूल, सीएम भूपेश ने किया ऐलान 

 ⁠

Question on PM Modi degree: आप नेता ने कहा कि ये डिग्री देखिए, ये गृहमंत्री ने सार्वजनिक करते हुए बताया था कि मोदी जी ने गुजरात से MA किया था उसमें यूनिवर्सिटी की स्पेलिंग में V की जगह B लिखा गया है, नकल के लिए जितनी अक्ल चाहिए उतनी भी नहीं है। दूसरा जिस फोंट में डिग्री है वो 1992 में आया जबकि डिग्री 1983 की बताई जा रही है। तीसरा खुद प्रधानमंत्री ने बयान दिया कि वो पढ़ें लिखे थे। दावा है कि प्रधानमंत्री ने 1979 में बीए की और 1983 में MA कर ली थी तो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते 2005 में आपने ये बयान क्यों दिया कि पढ़ें लिखे थे, सच क्या है?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown