कोविड-19 योद्धाओं के बच्चों के लिए कोटा: मंत्री ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

कोविड-19 योद्धाओं के बच्चों के लिए कोटा: मंत्री ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

कोविड-19 योद्धाओं के बच्चों के लिए कोटा: मंत्री ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: November 22, 2020 11:25 am IST

बेंगलुरु, 22 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने केंद्र सरकार के कोटे से मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कोविड-19 योद्धाओं के बच्चों के लिए सीटें आरक्षित करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली एमबीबीएस और बीडीएस सीटों में कोविड-19 योद्धाओं के बच्चों के लिए एक नया कोटा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। यह कोविड योद्धाओं के बलिदान के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है जिन्होंने इन कठिन समय में नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।’’

महामारी के दौरान कोविड-19 योद्धाओं की सेवाओं के महत्व को समझते हुए केंद्र सरकार ने कोटे की घोषणा की है। उसने कहा कि वह वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एमबीबीएस सीटों के लिए अभ्यर्थियों के चयन और नामांकन के लिए दिशानिर्देशों में इस आरक्षण का उल्लेख करेगा।

 ⁠

केंद्र ने कहा है कि कोविड योद्धाओं के बच्चों के लिये एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में पांच सीटों को आरक्षित किया गया है।

उम्मीदवारों का चयन नीट-2020 में प्राप्त रैंक के आधार पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किया जाएगा।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में