सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम को पुलिस ने रुकवाया, गायिका शिवानी कश्यप, अशोक मस्ती भी नहीं दे पाए प्रस्तुति, देखें वजह

सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम को पुलिस ने रुकवाया, गायिका शिवानी कश्यप, अशोक मस्ती भी नहीं दे पाए प्रस्तुति, देखें वजह

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 08:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नोएडा (उप्र),19 मार्च (भाषा) जिले में आयोजित एक कार्यक्रम को पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करार देते हुए बृहस्पतिवार की रात को रुकवा दिया। कार्यक्रम में सपना चौधरी तथा अन्य कलाकारों को प्रस्तुति देनी थी।
पढ़ें- भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में की बराबरी, दोनो…

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में 18 मार्च से धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद सेक्टर 127 में स्थित एक निजी कंपनी ने बृहस्पतिवार को क्रिकेट लीग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया लेकिन इसकी विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी।
पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल असम में कर रहे Door To Door कैंपेनि…

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कलाकार सपना चौधरी, गायिका शिवानी कश्यप, पंजाबी गायक अशोक मस्ती आदि को प्रस्तुति देनी थी। कार्यक्रम शुरू भी हो गया लेकिन इसके लिए विधिवत अनुमति नहीं लेने की वजह से पुलिस ने इसे रुकवा दिया।
पढ़ें- भारत, पाकिस्तान के लिए यह समय अतीत को भूलकर आगे बढ़…

आयोजकों का कहना है कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम वाले दिन ही धारा 144 लागू की जिसकी पहले से सूचना न होने के कारण वे इसके आयोजन की अनुमति नहीं ले पाए।