आरएसी के हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत : पुलिस

आरएसी के हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत : पुलिस

आरएसी के हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत : पुलिस
Modified Date: October 14, 2024 / 06:10 pm IST
Published Date: October 14, 2024 6:10 pm IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) भरतपुर में राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) में तैनात एक हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि घटना महज एक हादसा है या आत्महत्या का मामला है।

उसने कहा कि यह घटना सोमवार दोपहर भरतपुर की आरएसी यूनिट में हुई, जहां हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह (35) के सिर में गोली लग गई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में