राधाकृष्णन का अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा: राष्ट्रपति मुर्मू
राधाकृष्णन का अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा: राष्ट्रपति मुर्मू
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सी.पी. राधाकृष्णन को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनका (राधाकृष्णन का) समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गहराई से जुड़े राधाकृष्णन मंगलवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उनके पास समृद्ध राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव है, जो राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में उनकी भूमिका में उपयोगी साबित होगा।
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘श्री सी. पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई! सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देता हूं।’’
मृदुभाषी और टकराव से दूर रहने वाले नेता माने जाने वाले 67-वर्षीय राधाकृष्णन, जगदीप धनखड़ का स्थान लेंगे, जिन्होंने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था।
वह इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाले तमिलनाडु के तीसरे नेता हैं।
भाषा सुरेश माधव
माधव

Facebook



