Rahul Gandhi Announced Jobs For Youth : युवाओं के लिए सालाना 1 लाख रुपए की ‘पहली नौकरी पक्की’, राहुल गांधी ने कर दिया ऐलान..

Rahul Gandhi Announced Jobs For Youth: राहुल गांधी ने कहा कि हम तुम्हारी सालाना 1 लाख रू की ‘पहली नौकरी पक्की’ करने जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - March 7, 2024 / 07:01 PM IST,
    Updated On - March 7, 2024 / 07:02 PM IST

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Announced Jobs For Youth : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है तो अब कांग्रेस की पहली सूची आने का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस दो-तीन दिनों के अंदर पहली सूची जारी कर सकती है। तो वहीं कांग्रेस अपने घोषणापत्र के सहारे जनता को साधने का प्रयास कर रही है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए युवाओं के दिल जीतने में लगे हुए है। इस समय उनकी न्याय यात्रा मध्यप्रदेश से सीधे राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। जहां राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए युवाओं के रोजगार का बात छेड़ रहे हैं।

read more ; Lok Sabha Election 2024 : युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरी और ट्रेनी को 01 लाख रुपए..! चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया पांच गांरटी का ऐलान.. 

Rahul Gandhi Announced Jobs For Youth : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के लिए पांच गारंटी का एलान किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को मध्य प्रदेश से राजस्थान पहुंची हैं। राजस्थान के बांसवाड़ा में राहुल गांधी ने एक जनसभा भी की है। जहां उन्होंने युवाओं को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया है। तो वहीं राहुल गांधी ने युवाओं के रोजगार को लेकर ट्वीट किया है।

युवाओं की ‘पहली नौकरी पक्की’

राहुल गांधी ने लिखा कि युवाओं ध्यान से सुनो! हम तुम्हारी सालाना 1 लाख रू की ‘पहली नौकरी पक्की’ करने जा रहे हैं। हमारी यह ऐतिहासिक योजना बेरोज़गारी की बीमारी का हमेशा के लिए इलाज है। कांग्रेस सरकार ‘राइट टू अप्रेंटिस एक्ट’ बनाकर 25 साल से कम उम्र के हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को सरकारी या निजी संस्थान में एक साल अप्रेंटिसशिप का मौका देगी, जिसके लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।

एक साल का प्रोफेशनल वर्किंग एक्सपीरियंस बेरोज़गारी की समस्या की जड़ पर प्रहार है। आपके पास न सिर्फ पहली नौकरी होगी, बल्कि एक साल बाद उसी नौकरी को आगे बढ़ाने का अवसर भी रहेगा। यह क्रांतिकारी योजना इंडस्ट्री और भारत की वर्क फोर्स के बीच का स्किल गैप खत्म कर भारतीय उद्योगों की तस्वीर और युवाओं की तक़दीर बदल देगी। यह सिर्फ एक साल की नौकरी नहीं, आपके सुनिश्चित उज्ज्वल भविष्य का द्वार है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp