राहुल गांधी तमिलनाडु में एक स्कूल में पोंगल उत्सव में शामिल हुए
राहुल गांधी तमिलनाडु में एक स्कूल में पोंगल उत्सव में शामिल हुए
(फाइल फोटो के साथ)
उधगमंडलम (तमिलनाडु), 13 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां एक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया और वहां आयोजित ‘पोंगल’ समारोह में भी शामिल हुए।
सेंट थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल पहुंचने पर गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्होंने एक पारंपरिक नृत्य में भाग लिया। गांधी ने स्कूल में पोंगल (फसल कटाई) उत्सव के अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
उन्होंने ‘पोंगल’ नामक मिठाई बनाने की प्रक्रिया में भी लोगों के साथ हिस्सा लिया। पोंगल मिठाई चावल, मूंग और गुड़ का उपयोग करके बनाई जाती है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपराह्न तीन बजे गुडलूर पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।
सेंट थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती (1976-2026) मना रहा है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook


