बेहद गुस्से में प्रियंका गांधी, PM मोदी को किया मेंशन, लिखा “हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है”

उन्होंने लिखा हैं की " नरेंद्र मोदी जी, आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?

बेहद गुस्से में प्रियंका गांधी, PM मोदी को किया मेंशन, लिखा “हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है”

Old Man brutally killed

Modified Date: March 24, 2023 / 05:09 pm IST
Published Date: March 24, 2023 5:09 pm IST

Rahul Gandhi disqualified: मानहानि के मुकदमे के बाद दो साल की सजा और फिर राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता ख़त्म होने के मामले में उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी बेहद गुस्से में है। उन्होंने अपने किये गए ट्वीट में सीधे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को मेंशन किया हैं।

उन्होंने लिखा हैं की ” नरेंद्र मोदी जी, आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?

कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…

 ⁠

Rahul Gandhi disqualified: जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा।

भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते… लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया…

राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया”

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown