‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक, राहुल ने दी ‘वोट चोरी’ को लेकर प्रस्तुति

'इंडिया' गठबंधन के नेताओं की बैठक, राहुल ने दी 'वोट चोरी' को लेकर प्रस्तुति

‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक, राहुल ने दी ‘वोट चोरी’ को लेकर प्रस्तुति
Modified Date: August 7, 2025 / 09:41 pm IST
Published Date: August 7, 2025 9:41 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के 25 घटक दलों के 50 नेताओं की बैठक बृहस्पतिवार को राहुल गांधी के आवास पर हुई, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कर्नाटक के बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित धांधली को लेकर प्रस्तुति दी।

इससे पहले उन्होंने संवादाताओं से बातचीत में दावा किया था कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई।

रात्रिभोज पर हुई इस बैठक में उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार की संभावना, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) और अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

 ⁠

राहुल गांधी के आवास ‘5 सुनहरी बाग रोड’ पर आयोजित बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कई अन्य नेता शामिल हुए।

यह बैठक उस दिन हो रही है जब राहुल गांधी ने महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कथित हेरफेर का विषय आंकड़ों के साथ मीडिया के सामने रखा और आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’ का यह ‘मॉडल’ देश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में लागू हो रहा है।

मुख्य विपक्षी दल बिहार में जारी एसआईआर के विषय पर चर्चा की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में नारेबाजी कर रहे हैं, जिससे गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।

विपक्ष ने अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने की घोषणा के सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए हैं।

भाषा हक पवनेश अविनाश

अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में