‘भारत विरोधी नेता’ बन गए हैं राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर
'भारत विरोधी नेता' बन गए हैं राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर
शिमला, चार अक्टूबर (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘‘भारत विरोधी नेता’’ बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने भारत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर की गई उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर शनिवार को कहा कि हर जगह देश का विरोध करना अब कांग्रेस नेता की फितरत बन चुकी है।
भाजपा नेता ने हिमाचल प्रदेश के मंडी दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान पर हवाई हमलों के दौरान भी गांधी भारत में रहते हुए ‘‘पाकिस्तान का गुणगान’’ करते रहे।
उन्होंने पूछा, ‘‘ऐसी क्या मजबूरी है जो राहुल गांधी को हर कदम पर भारत का विरोध करने पर विवश करती है?’’ उन्होंने दावा किया कि इस तरह के व्यवहार और पाकिस्तान के प्रति उनके ‘‘लगाव’’ के कारण गांधी पहले ही 90 चुनाव हार चुके हैं और अब बिहार में भी कांग्रेस की हार निश्चित है।
ठाकुर ने राज्य सरकार द्वारा केंद्र से 843 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किश्त जारी करने को अपर्याप्त बताए जाने के मुद्दे पर भी बात की और कहा, ‘‘जबकि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये प्रदान कर रही है, हिमाचल में कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार को धन्यवाद देने के बजाय लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस की अपनी चुनावी गारंटियां बुरी तरह विफल हो गई है और केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है।’’
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से प्राप्त धनराशि को समय पर खर्च करने में विफल रही है और उपयोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है।
ठाकुर ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि 2023 की आपदा के बाद कितने परिवारों को स्थायी मकान बनाने के लिए सात लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है और कितने प्रभावित परिवारों की वास्तव में मदद की गई है।
भाषा
देवेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



