राहुल और कनिमोझी की मुलाकात, सीट बंटवारे पर गतिरोध बरकरार

राहुल और कनिमोझी की मुलाकात, सीट बंटवारे पर गतिरोध बरकरार

राहुल और कनिमोझी की मुलाकात, सीट बंटवारे पर गतिरोध बरकरार
Modified Date: January 28, 2026 / 09:29 pm IST
Published Date: January 28, 2026 9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और द्रमुक नेता कनिमोझी ने बुधवार को बैठक की, लेकिन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर फिलहाल कोई सहमति नहीं बनी है ।

सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

सूत्रों ने बताया, “दोनों नेताओं ने उन मुद्दों पर चर्चा की जिन्हें हल करने की आवश्यकता है। हालांकि बैठक में कांग्रेस की सीटों की संख्या पर चर्चा नहीं हुई।”

कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के नेता इस बार विधानसभा चुनाव में कम से कम 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ सत्ता में समुचित भागीदारी चाहते हैं, लेकिन द्रमुक कांग्रेस को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सीट देने की इच्छुक नहीं है।

कांग्रेस 2021 में 25 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

द्रमुक नेता और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के कांग्रेस नेतृत्व के साथ अच्छे संबंध हैं, ऐसे में इस मुद्दे के जल्द हल किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

कांग्रेस के कुछ नेता तमिलनाडु में अभिनेता विजय की पार्टी, तमिलागा वेट्री कषगम (टीवीके) को भी गठबंधन के लिए एक विकल्प के तौर पर मानते हैं, हालांकि सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व द्रमुक के साथ ही चुनाव में जाने का इच्छुक है।

तमिलनाडु में आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभावित है।

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में