गुजरात के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में फैसला सुनाएगा कोर्ट

Modi surname remark case : 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में गुरूवार को सूरत

गुजरात के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में फैसला सुनाएगा कोर्ट

Rahul Gandhi reached the Supreme Court

Modified Date: March 23, 2023 / 09:33 am IST
Published Date: March 23, 2023 9:31 am IST

नई दिल्ली : Modi surname remark case : ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में गुरूवार को सूरत की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। राहुल गांधी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश होने को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जहां से वे सूरत के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें : महिला ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, मनोकामना हुई पूरी तो महादेव को चढ़ाया 19 तोले सोने का मुकुट 

वहीं राहुल गांधी के सूरत पहुंचने से पहले गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (GPCC) अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और विधायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहले ही राहुल गांधी के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सूरत में मौजूद हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : 3 years of Shivraj government : शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के 3 साल पूरे, आज होगा यूथ महापंचायत का आयोजन, युवाओं को संबोधित करेंगे सीएम 

क्या है पूरा मामला

Modi surname remark case :  उल्लेखनीय है कि राहुल के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?” राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी। वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी।

राहुल गांधी के वकील कीरिट पानवाला ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की थाी और फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी।

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन की जाती है माता ब्रह्मचारिणी की पूजा, पूजन विधि और महत्त्व जानें यहां 

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कही ये बात

Modi surname remark case :  गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ( गुरूवार को) अपने खिलाफ दाखिल मानहानि मामले में फैसला सुनाये जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहेंगे। उन्होंने (राहुल ने) स्पष्ट कर दिया है कि अदालत का जो भी फैसला होगा, वह उसका सम्मान करेंगे। हम अपने नेता का स्वागत करेंगे और अपना समर्थन प्रकट करेंगे। कांग्रेस ऐसे मामलों से नहीं झुकेगी।”

ठाकोर ने बताया कि गांधी सुबह नौ बजे सूरत की अदालत में पेश होंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि पार्टी ‘‘भाजपा की तानाशाही” के आगे नहीं झुकेगी और उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए उपस्थित रहने की अपील की। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की जनवरी में संपन्न ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद उनका यह पहला गुजरात दौरा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.