कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी नहीं पहन रहे गर्म कपड़े, 107 दिन से मात्र टी-शर्ट पहनकर चल रहे भारत जोड़ो यात्रा में
राहुल गांधी 107 दिन से नहीं पहन रहे गर्म कपड़े... चाहे हो कड़ाके की ठंडः Rahul Gandhi not wearing warm clothes since 107 days
Rahul Gandhi not wearing warm clothes
नई दिल्लीः Rahul Gandhi not wearing warm clothes राजधानी दिल्ली में गलाने वाली सर्दी के दिन आ गए हैं। धूप में भी लोगों को बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड से राहत नहीं मिली। इस सीजन में पहली बार राजधानी में दिन में गंभीर शीत लहर की स्थिति कुछ जगहों पर बनी रही। कई जगहों पर अधिकतम तापमान 15 डिग्री से भी नीचे रहा। यहां के लोग अब दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। सर्दी के सितम के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब दिल्ली पहुंच गई है। राहुल गांधी के दिल्ली पहुंचने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच खास बात यह रही है दिल्ली में हो रही इतनी सर्दी के बावजूद राहुल गांधी बदन पर सिर्फ एक टीशर्ट पहने हुए दिखे। बहुत सारे लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती है? इतनी ठंड में वो सिर्फ एक टीशर्ट पहनकर कैसे रह पा रहे हैं?
Read More : भारत के इस राज्य में एक बार फिर लग सकता है लॉकडाउन! सरकार ने नए साल से पहले जारी की गाइडलाइन
टीशर्ट पर राहुल गांधी का जवाब
Rahul Gandhi not wearing warm clothes मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की सर्दी में भी सिर्फ एक टीशर्ट पहनने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते हैं? ये हिंदुस्तान के मजदूर से क्यों नहीं पूछते हैं? ये हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते हैं? जिसके पास पहनने को नहीं है। फिर कहते हैं कि देखो 2800 किलोमीटर चल लिए। ये कोई बड़ी बात नहीं है। पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगीभर चलता है।
Read More : मनचले युवक ने पड़ोसी महिला का बनाया अश्लील वीडियो, विरोध करने पर परिजनों ने कर दिया ऐसा कांड…
हरियाणा के कृषि मंत्री ने उठाए थे सवाल
इस बार हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ‘मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां लोग एक सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं कि हाफ टीशर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा।’
Read More : शादी का झांसा देकर कराया युवक का सेक्स चेंज, कई महीनों तक बनाता रहा हवस का शिकार, अब पहुंचा हवालात
107 दिन से टीशर्ट में राहुल
बता दें कि कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को 107 दिन हो चुके हैं। तब से राहुल व्हाइट रंग की टीशर्ट ही पहन रहे हैं। उनकी यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। जिस वक्त काफी धुंध रहती है। तापमान काफी कम रहता है।

Facebook



