Rahul Gandhi On G20: राहुल गांधी की सरकार को खरी- खरी, बोलें- मेहमानों से देश की सच्चाई छुपाने की जरुरत नहीं
Rahul Gandhi On G20 दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी G20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरकार पर हमला किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत सरकार हमारे गरीब और जानवरों को छुपा रहीं है, मेहमानों से भारत की सच्चाई छुपाने की कोई जरुरत नहीं है।
राहुल गांधी ने ये ट्वीट शनिवार को किया जिस समय भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर G20 के बहुत से मद्दों पर हावी है, दरअसल कांग्रेस और अन्य गैर सरकारी संस्थाए बार बार ये पॉइंट उठा रहे है कि सरकार दिल्ली की गरीब जनता को G20 शिखर सम्मेलन में आए मेहमानों से छुपा रहीं है। सरकार का ऐसा करना गरिबों का अपमान है।
GOI is hiding our poor people and animals.
There is no need to hide India’s reality from our guests.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2023
सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे है जिमने रास्ते के दुसरी तरफ झुग्गियों में बसे लोगों को बड़े बोर्ड या बड़े कपड़े के जरिए छुपाया गया ताकि शहर बिल्कुल साफ दिखें।इसके साथ जानवारों से जुड़े वीडियो भी सामने आए है, जिनमें कुत्तों को अमानवीय तरिके से पड़का जा रहा है और कैद किया जा रहा है, इसी की तरह एक वीडियो कांग्रेस ने भी जारी किया।
Balrampur News: तस्करों के हौसले हुए बुलंद, जंगल में हो रहा था ये काम, जानिए क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कुत्तों को मारने, घसीटने और कैद करने का एक वीडियो जारी किया था, उन्होंने लिखा- यह वीडियो देखना मुश्किल है। G20 के लिए कुत्तों को गला पकड़ के घसीटना, उन्हें मारना, खाना पानी ना देना, पैर बांध कर पिंजड़े में बंद कर देना। बेज़ुबान जानवरों के साथ बर्बरता करने वाले ज़ालिम होते हैं – ऐसा करके हम किसपर धाक जमा रहे हैं?
यह वीडियो देखना मुश्किल है.
G20 के लिए कुत्तों को गला पकड़ के घसीटना, उन्हें मारना, खाना पानी ना देना, पैर बांध कर पिंजड़े में बंद कर देना .
बेज़ुबान जानवरों के साथ बर्बरता करने वाले ज़ालिम होते हैं – ऐसा करके हम किसपर धाक जमा रहे हैं?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 8, 2023
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब


Facebook


