Rajiv Gandhi Anniversary: राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे दी पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, कही ये दिल छूने वाली बात

राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे दी पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, कही ये दिल छूने वाली बात! Rajiv Gandhi anniversary

Rajiv Gandhi Anniversary: राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे दी पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, कही ये दिल छूने वाली बात
Modified Date: August 20, 2023 / 09:24 am IST
Published Date: August 20, 2023 9:24 am IST

नई दिल्ली। Rajiv Gandhi anniversary पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का आज जयंती है। इस अवसर पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी लेह से लद्दाख के पैंगोंग त्सो तक मोटरसाइकिल की सवारी कर पहुंचे थे।

Read More: निःशुल्क बस सेवा की घोषणा पर अमल, सरकार ने मांगी विद्यार्थियों की जानकारी

Rajiv Gandhi anniversary राहुल गांधी ने इससे पहले अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने लिखा था, ” पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।”

 ⁠

Read More: इन 6 राशियों के जातकों की खुली किस्मत, पूरे होने जा रहे आपके सारे सपने, अगले 2 महीने किसी भी चीज की छोड़ दे चिंता 

आपको बता दें कि, राहुल गांधी फिलहाल 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे पर हैं। वे लेह से बाकायदा बाइक राइड करते हुए पैंगोंग त्सो लेक पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। राहुल ने लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।