Rahul Gandhi Press Conference: ‘MP, छत्तीसगढ़ में भी फर्जी वोटिंग…’, राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस की जीत को बदली जा रही थी हार में
Rahul Gandhi Press Conference: 'MP, छत्तीसगढ़ में भी फर्जी वोटिंग...', राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस की जीत को बदली जा रही थी हार में
Rahul Gandhi Press Conference/Image Source: IBC24
- "राहुल गांधी का बड़ा दावा
- हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर,
- MP, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी फर्जी वोटिंग
नई दिल्ली: Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में चुनावी गड़बड़ी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भारत के युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है और इसलिए इसे पूरी तरह सबूतों के साथ सामने रखा गया है।
हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर(Rahul Gandhi Live Updates)
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी हुई, जिसमें लगभग 25 लाख फर्जी वोटर शामिल हैं। उनके अनुसार, हर आठ वोटरों में से एक वोटर फर्जी है यानी लगभग 12.5% मतदाता नकली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फार्म 6 और फार्म 7 के आधार पर भी वोट चोरी हुई, और एक लड़की ने 10 बूथों पर मतदान किया जबकि एक अन्य ने नाम बदलकर 22 जगह वोट डाला। कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले को H फाइल्स का नाम दिया और बताया कि यह सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है जो सिर्फ कुछ सीटों तक सीमित नहीं बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उम्मीदवारों से मिली शिकायतें भी यह साबित करती हैं कि कुछ गड़बड़ है और चुनाव प्रक्रिया सही ढंग से नहीं चल रही।
Rahul Gandhi Press Conference LIVE: ‘हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी’, राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ा#rahulgandhi #congress @RahulGandhi https://t.co/FZz4Bl0uHU
— IBC24 News (@IBC24News) November 5, 2025
MP, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी फर्जी वोटिंग(Rahul Gandhi News Today)
Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि यह समस्या सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की गड़बड़ी देखी है और इसलिए उन्होंने पूरी जानकारी इकट्ठा करने का फैसला किया। उन्होंने युवाओं, विशेषकर Gen-Z से इस मुद्दे को देखने और समझने की अपील की। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें इस जानकारी पर रोक लगाने की कोशिश की गई।

Facebook



