Rahul Gandhi on Exit Polls: ‘ये एग्जिट पोल नहीं है,ये मोदी मीडिया पोल है’.. जानें क्या रही Exit Polls पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने कहा कि एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता।

Rahul Gandhi on Exit Polls: ‘ये एग्जिट पोल नहीं है,ये मोदी मीडिया पोल है’.. जानें क्या रही Exit Polls पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

Rahul Gandhi Reaction on Exit Polls

Modified Date: June 2, 2024 / 01:42 pm IST
Published Date: June 2, 2024 1:42 pm IST

नई दिल्ली: देशभर में मतदान का दौर थम चुका हैं। आने वाले 4 तारीख को नतीजों का ऐलान होगा, लेकिन इससे पहले अलग-अलग न्यूज चैनल्स और सर्वे एजेंसीज ने एक्जिट पोल्स के तौर पर संभावित चुनावी नतीजों को सामने रखा हैं। लगभग सभी न्यूज चैनल्स और सर्वे एजेंसीज ने भारतीय जनता पार्टी को बढ़त दिखाते हुए देश में एक बार फिर से मोदी सरकार के वापसी की बात कही हैं। इन सभी सर्वे में सबसे बड़ा नुकसान इंडिया गठबन्धन को होने जा रहा हैं जिन्हे बहुमत के आंकड़ों से काफी दूर बताया गया है। हालाँकि आखिरी परिणाम 4 जून को ही सामने आएगा।

Rahul Gandhi on Exit Poll: Sidhu Moose Wala का गाना सुना है…? राहुल गांधी से पूछा कितनी सीट जीत रही I.N.D.I.A? तो दिया ये जवाब

Rahul Gandhi Reaction on Exit Polls

बहरहाल इन पूरे एग्जिट पोल्स को लेकर जहाँ भाजपा खेमे में उत्साह हैं तो वही विपक्षी दलों में हड़कंप मचा हुआ हैं। इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल कांग्रेस ने इस पोल को सिरे से ख़ारिज कर दिया हैं। पहले जहाँ जयराम रमेश ने इन संभावित नतीजों की आलोचना की थी तो वही अब सांसद राहुल गांधी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी हैं।

 ⁠

राहुल गांधी ने कहा कि “यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।” वहीं, जब राहुल गांधी से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन कितनी सीट जीत रही तो उन्होंने पूछा कि “क्या आपने सिद्धू मूसे वाला का गाना 295 सुना है?…295। यानि उन्होंने एग्जिट पोल के उलट 295 सीट जीतने का दावा किया है।

Train Accident In Punjab : पंजाब में हुआ बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में हुई भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार 

जयराम रमेश ने क्या कहा

इसी तरह किन प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल और 4 जून को आने वाले वास्तविक परिणाम में जमीन-आसमान का फर्क होगा। यह एग्जिट पोल सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का एक तरीका है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि INDIA गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा गलत साबित हुए हैं। एग्जिट पोल लोगों को भ्रमित करते हैं।

अखिलेश ने समझाई क्रोनोलॉजी

अखिलेश यादव ने कहा कि एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown