Rahul Gandhi On OBC

Rahul Gandhi On OBC: “सांसद मंदिर में रखी मूर्तियों की तरह ” OBC मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

Rahul Gandhi On OBC 'एक बार मैं मन बना लेता हूं तो फिर छोड़ता नहीं हूं...' OBC मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2023 / 04:36 PM IST, Published Date : September 22, 2023/4:36 pm IST

Rahul Gandhi On OBC: हाल ही में संसद में आए महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल ने इस बिल को तत्काल लागू करने की बात कहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि परिसीमन और जनगणना वाला क्लॉज इससे हटाया जाए। संसद के विशेष सत्र का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पहले तो मालूम नहीं था कि स्पेशल सेशन क्यों बुलाया गया। फिर पता चला कि इसमें महिला आरक्षण बिल लाया जा रहा है।

ध्यान भटकाना चाहती है सरकार

Rahul Gandhi On OBC: राहुल ने कहा, ‘महिला आरक्षण बिल बढ़िया है लेकिन हमें दो फुटनोट मिले कि जनगणना और परिसीमन उससे पहले करने की जरूरत है। इन दोनों में कई साल लगेंगे। सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है। यह है कोई जटिल मामला नहीं है लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है। सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा। कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं। यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है, ध्यान भटकाने वाली रणनीति है।’

Rahul Gandhi On OBC: उन्होंने कहा, ‘ये डिस्ट्रेक्शन और डावर्यजन टैक्टिस है। मैंने संसद में पूछा कि पीएम कहते हैं कि वो ओबीसी के लिए बहुत काम कर रहे हैं। अगर वो इतना काम कर रहे हैं तो 90 में सिर्फ 3 लोग ओबीसी कम्युनिटी से क्यों हैं? दूसरा सवाल मैंने यही एनालिसिस बजट को लेकर कहा कि ये ओबीसी ऑफिसर कितना बजट को कंट्रोल कर रहे हैं तो पता चला कि 5 फीसदी ही बजट को कंट्रोल कर रहे हैं।’ मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी हर दिन ओबीसी की बात करते हैं लेकिन उन्होंने उनके लिए क्या किया?”

Rahul Gandhi On OBC: ओबीसी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा, ‘जो बजट को ऑफिसर कंट्रोल करते हैं, उसमें केवल 5 फीसदी ओबीसी ही बजट को कंट्रोल कर रहे हैं। एक बार मैं मन बना लेता हूं तो फिर छोड़ता नहीं हूं। मुझे यह पता लगाना है कि हिंदुस्तान में कितने फीसदी ओबीसी हैं, क्या पांच फीसदी ही हैं, अगर हैं तो ठीक है वरना सरकार बताए कितने हैं।’

Rahul Gandhi On OBC: बीजेपी के ओबीसी सांसदों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो सांसद मंदिर में रखी मूर्तियों की तरह हैं, लेकिन उनके पास कोई अधिकार नहीं हैं। राहुल ने कहा कि ये डिमिलिटेशन और जनगणना वाला क्लॉज सरकार को हटा देना चाहिए और जातिगत जनगणना को सार्वजनिक करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Radha Ashtami 2023: इस बार की राधा अष्टमी है खास, बन रहे अत्यंत शुभ संयोग, जानें पूजन का समय और विधि

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: झूठ भी शरमा जाए शिवराज जी को सुनकर, जानें किसने कही ये बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें