राहुल गांधी ने 113 बार सुरक्षा दिशा निर्देशों का किया उल्लंघन, कांग्रेस के आरोपों पर CRPF ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने साल 2020 के बाद 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, Rahul Gandhi violated security guidelines

राहुल गांधी ने 113 बार सुरक्षा दिशा निर्देशों का किया उल्लंघन, कांग्रेस के आरोपों पर CRPF ने दिया जवाब

Rahul Gandhi

Modified Date: December 29, 2022 / 12:14 pm IST
Published Date: December 29, 2022 12:14 pm IST

नई दिल्ली: Rahul Gandhi violated security guidelines कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश भर के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से ​मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन इस बीच राहुल गांधी को लेकर एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने साल 2020 के बाद 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा भी शामिल है।

Read More: यूट्यूबर रिया कुमारी मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, सबसे करीबी शख्स ने रची थी हत्या की साजिश 

Rahul Gandhi violated security guidelines दरअसल कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। इस पत्र के जवाब में सीआरपीफ ने कहा कि कांग्रेस नेता ने 2020 के बाद से 113 मौकों पर सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया, जिसमें चल रही भारत जोड़ो यात्रा का दिल्ली चरण भी शामिल है। बल ने यह भी कहा है कि वह इस मामले को अलग से उठाएगी।

 ⁠

Read More: सीएम ने दिया बुजुर्गों को नए साल का तोहफा! मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर आया नया अपडेट, अब हवाई जहाज से कराई जाएगी चार धाम की यात्रा

सीआरपीएफ का जवाब बुधवार देर रात भेजा गया था, जब कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उसके नेता राहुल गांधी की सुरक्षा से समझौता किया गया था और उस पर “पूरी तरह” विफल होने का आरोप लगाया गया था। कांग्रेस का कहना था कि बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने के लिए राहुल गांधी को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।

Read More: PFI के खिलाफ NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक साथ 50 से अधिक ठिकानों पर दी दबिश

सूत्रों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय जनरल को सीआरपीएफ द्वारा दिए गए जवाब में कहा कि कई मौकों पर राहुल गांधी की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों का उल्लंघन देखा गया है और समय-समय पर उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया गया है।” “उदाहरण के लिए, 2020 के बाद से, 113 उल्लंघन देखे गए हैं और विधिवत सूचित किए गए हैं। यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के दौरान, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है और सीआरपीएफ इस मामले को अलग से उठाएगी।”

Read More: प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी, 15 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीच पहुंचा 

सीआरपीएफ ने आगे कहा कि “राहुल गांधी के लिए दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।” “यह बताया जा सकता है कि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के दौरान सीआरपीएफ द्वारा राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। “गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों सहित सभी संबंधित हितधारकों को खतरे के आंकलन के आधार पर एडवाइजरी जारी की गई है। प्रत्येक यात्रा के लिए अग्रिम सुरक्षा संपर्क (एएसएल) भी किया जाता है।”

 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"