लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस बैठक में लिया गया बड़ा फैसला! Rahul Gandhi will be the leader of the opposition in Lok Sabha
Rahul Gandhi On Ladakh Tank Accident
नई दिल्ली: राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, आज मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर चर्चा हुई है।
जिसमें राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला लिया गया। साथ ही बैठक में उन्हें नेता विपक्ष बनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को पत्र भी लिखा है। आपको बता दें कि लोकसभा 2024 के नतीजों के बाद सरकार गठित हो गई। इसके बाद से लगातार इस बात पर चर्चा की जा रही थी कि सदन में विपक्ष का नेता कौन होगा?
अब इस चर्चा पर भी विराम लग गया है और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। इस बात की घोषणा कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई।ं
“Congress MP Rahul Gandhi has been appointed as the LoP in the Lok Sabha, says Congress general secretary KC Venugopal pic.twitter.com/8AYbBlkEbV
— ANI (@ANI) June 25, 2024

Facebook



