राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोविड 19 के खिलाफ इस जंग में हम आपके साथ

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोविड 19 के खिलाफ इस जंग में हम आपके साथ

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोविड 19 के खिलाफ इस जंग में हम आपके साथ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: March 29, 2020 10:34 am IST

नई दिल्ली: कोविड 19 को लेकर पूरे भारत में छिड़ी जंग के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में राहुल गांधी ने जहां कोविड 19 के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सरकार को सुझाव दिया है, वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस जंग में सरकार के साथ खड़े हैं। बता दें कि इससे पहले राहत पैकेज ऐलान किए जाने को लेकर राहुल ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की थी।

जिले और राज्यों की सीमाओं को प्रभावी रूप से सील करने के निर्देश दिए, श्रमिकों की आवाजाही से केंद्र सरकार चिंतित

वहीं, लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं गरीबों के अपने घरों के लिए पैदल निकलने को लेकर आरोप लगाया था कि इस भयावह स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था​ कि ‘सरकार इस भयावह हालत के लिए ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ऐसी हालत करना एक बहुत बड़ा अपराध है।” उन्होंने कहा, ” आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि यह एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए।”

 ⁠

Read More: सोशल डिस्टेंसिंग पर लोगों की बढ़ती लापरवाही, आखिरकार एसडीएम को भी उठाना पड़ा डंडा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस स्थिति पर हम सभी को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने गरीबों के पैदल पलायन का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”इन मजबूर हिंदुस्तानियों के साथ ऐसा सलूक मत कीजिए। हमें शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में छोड़ दिया है। ये हमारे अपने हैं।” प्रियंका ने कहा, ” मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी हैं। कृपया इनकी मदद करिए। ” कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”हज़ारों ग़रीब लोग अपने परिवार सहित उत्तर प्रदेश – बिहार पैदल जाने को मजबूर हैं।

Read More: चेन्नई में फंसे छत्तीसगढ़ के 120 से ज्यादा मजदूर, लगाई मदद की गुहार


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"