राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने रविवार शाम कांग्रेस शासित राजस्थान में प्रवेश किया
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने रविवार शाम कांग्रेस शासित राजस्थान में प्रवेश किया
झालावाड़, चार दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेद को खत्म कर कांग्रेस की ओर से एकजुट चेहरा पेश करने बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम को राजस्थान में प्रवेश कर गयी ।
प्रदेश के झालावाड़ जिले के चवली चौराहा (झालरापाटन) में राहुल का भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ राहुल गांधी ने मंच पर लोक कलाकारों के साथ एक घेरे में नृत्य किया।
इस अवसर पर यात्रा के स्वागत में प्रसिद्ध राजस्थान लोक कलाकार मामे खां समेत कलाकारों ने ‘पधारो म्हारे देस’ सहित अन्य प्रस्तुतियां दी ।
भाषा कुंज रंजन
रंजन

Facebook



