Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- ‘राष्ट्र और सेना’ आपकी छवि, आपकी राजनीति, आपके PR और प्रचार से बहुत ऊपर है’

Rahul Gandhi's big attack on PM Modi: राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पाकिस्तान से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं थी

Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- ‘राष्ट्र और सेना’ आपकी छवि, आपकी राजनीति, आपके PR और प्रचार से बहुत ऊपर है’

Rahul Gandhi's big attack on PM Modi, image source: loksabha TV X

Modified Date: July 29, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: July 29, 2025 9:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार की पाकिस्तान से लड़ने की नहीं थी इच्छाशक्ति 
  • इंदिरा गांधी और सैम मानेकशॉ का जिक्र
  • हमारे पायलटों के हाथ बांध दिए: Rahul Gandhi

नईदिल्ली: Rahul Gandhi’s big attack on PM Modi, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चल रही चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बड़े ही आक्रामक अंदाज में दिखे। राहुल गांधी ने कहा कि ”प्रधानमंत्री जी, राष्ट्र और सेना आपकी छवि, आपकी राजनीति, आपके PR और प्रचार से बहुत ऊपर है। यह समझने की विनम्रता रखिए, यह स्वीकार करने की गरिमा रखिए। आपमें अगर निर्णय लेने की क्षमता नहीं थी, तो सेना और राष्ट्र का स्वाभिमान गिरवी रखने का भी आपको कोई अधिकार नहीं था।

मोदी सरकार की पाकिस्तान से लड़ने की नहीं थी इच्छाशक्ति

इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पाकिस्तान से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर शूरू होने की रात ही आधे घंटे में ही सरकार ने सीजफायर कर दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति खो दी थी।

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि हमने रात में 1.35 पर पाकिस्तान को यह बताया कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। यह एस्केलेटरी नहीं थी। अब कोई एस्केलेशन नहीं होना चाहिए। राहुल ने कहा, “आपने 30 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया और यह बता दिया कि आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है।” राहुल ने कहा कि ऐसा कहकर सरकार ने वायु सेना के पायलट्स के हाथ-पांव बांध दिए।

हमारे पायलटों के हाथ बांध दिए

राहुल ने स्पष्ट करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करने का आदेश देने की गलती की और हमारे पायलटों के हाथ बांध दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान को बताया कि हम संघर्ष को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। यानी एक तरह से सरकार ने कह दिया कि हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है।

इंदिरा गांधी और सैम मानेकशॉ का जिक्र

राहुल गांधी ने 1971 के युद्ध के समय इंदिरा गांधी और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बीच की बातचीत का भी जिक्र किया और कहा कि उस समय इंदिरा जी से सैम मॉनेकशॉ ने कहा था कि हम अभी ऑपरेशन नहीं कर सकते, हमें छह महीने का समय चाहिए, गर्मियों में करेंगे। तब इंदिरा जी ने पूरा समय दिया था और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा कि इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। सेना के उपयोग के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है। 1971 में तब की प्रधानमंत्री ने अमेरिका की परवाह नहीं की थी और राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए सेना को आगे बढ़ने का निर्देश दिया था। इसका नतीजा यह था कि एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया था और बांग्लादेश का गठन हुआ था।

read more: CG News: दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे CPI(M) नेताओं को प्रशासन ने नहीं दिया समय, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, गृहमंत्री

read more: सुशांत राजपूत मौत मामला: सीबीआई की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से जवाब तलब


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com