रेलवे कुली के वेतन में संशोधन के बारे में राहुल गांधी का दावा फर्जी, भ्रामक : भाजपा
रेलवे कुली के वेतन में संशोधन के बारे में राहुल गांधी का दावा फर्जी, भ्रामक : भाजपा
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह रेलवे कुलियों के वेतन में वृद्धि का श्रेय लेने के लिए सोशल मीडिया पर ‘फर्जी और भ्रामक’ दावा कर रहे हैं।
भाजपा की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा कुलियों के वेतन में वृद्धि के संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करने के बाद आई। इसके साथ ही राहुल ने लिखा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय रेलवे और सरकार ने मेरे कुली भाइयों की आवाज सुनी है।’
गांधी ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन की अपनी यात्रा के दौरान कुलियों के साथ खींची गई तस्वीरें भी साझा कीं।
कांग्रेस नेता के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे और सरकार हर दो साल में कुली भाइयों की बात सुनती है। राहुल गांधी का ट्वीट, जो श्रेय लेने के लिए है, फर्जी और भ्रामक है।’
भाजपा नेता ने कुली वर्ग के मेहनताने में संशोधन पर उत्तर रेलवे के हालिया आदेश की एक प्रति ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि कुलियों के वेतन में संशोधन के लिए एक प्रक्रिया है और हर साल इसका पालन किया जाता है।
मालवीय ने कहा, ‘आदेश में तारीखें दी गई हैं, जब उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों में वेतन संशोधन की कवायद की गई थी। कुल पांच मंडल में से चार मंडलों ने 21 सितंबर को राहुल गांधी के आनंद विहार स्टेशन का दौरा करने से पहले ही वेतन संशोधन कर लिया था।’
उन्होंने आरोप लगाया, ”इस पोस्ट के साथ संलग्न आधिकारिक आदेश राहुल गांधी के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करता है।’
उत्तर रेलवे ने भी कांग्रेस नेता के दावे को खारिज किया है।
उत्तर रेलवे ने कहा, ‘रेल सहायकों के शुल्क की दरों में संशोधन एक आवधिक प्रक्रिया है, जो उत्तर रेलवे समय-समय पर करता है। उत्तर रेलवे के पांच में से चार मंडलों ने दौरे से पहले ही शुल्कों में संशोधन कर लिया था और दिल्ली मंडल में संशोधन की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है।’
भाषा ब्रजेन्द्र माधव दिलीप
दिलीप

Facebook



