राहुल गांधी के करीबी से यात्रा के ‘मार्ग से हटने’ के बारे में पूछताछ की गई

राहुल गांधी के करीबी से यात्रा के ‘मार्ग से हटने’ के बारे में पूछताछ की गई

राहुल गांधी के करीबी से यात्रा के ‘मार्ग से हटने’ के बारे में पूछताछ की गई
Modified Date: February 10, 2024 / 08:40 pm IST
Published Date: February 10, 2024 8:40 pm IST

जोरहाट (असम), 10 फरवरी (भाषा) असम पुलिस ने पिछले महीने राज्य में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के स्वीकृत मार्ग से हटने के बारे में शनिवार को जोरहाट जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक “करीबी” से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्व एसपीजी कर्मी और अब गांधी के करीबी सहयोगी केबी बायजू से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि, इसके लिये अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 जनवरी को जोरहाट शहर से गुजरी थी, इस दौरान कुछ समस्याएं हुईं और जोरहाट सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था। हमने मामले में आरोपियों को नोटिस जारी किया था और उनमें से एक केबी बायजू भी थे, जो आज हमारे सामने पेश हुए।”

 ⁠

बायजू पूर्वाह्न करीब 10.20 बजे थाने पहुंचे और अपराह्न दो बजे तक रहे।

अधिकारी ने कहा, ”फिलहाल हमने पूछताछ कर ली है। अगर जरूरत पड़ी, तो हम जांच के दौरान उन्हें दोबारा बुलाएंगे।”

उन्होंने कहा कि अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में