Rahul Gandhi Manipur Visit : राहुल गांधी का मणिपुर दौरा कल, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi Manipur Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोमवार को प्रस्तावित दौरे से पहले मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Rahul Gandhi Manipur Visit : राहुल गांधी का मणिपुर दौरा कल, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi Poonch Tour News/ Image Credit: Cogress X Handle

Modified Date: July 7, 2024 / 09:58 pm IST
Published Date: July 7, 2024 9:58 pm IST

इंफाल : Rahul Gandhi Manipur Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोमवार को प्रस्तावित दौरे से पहले मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिरीबाम जिला मजिस्ट्रेट द्वारा रविवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए ड्रोन, गुब्बारे या किसी अन्य माध्यम से हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। अधिसूचना में इस बात पर जोर दिया गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Puri Jagannath Rath Yatra Stampede: पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान मची भगदड़.. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु घायल, एक की मौत..

कांग्रेस नेताओं ने किया निरीक्षण

Rahul Gandhi Manipur Visit :  हिंसा प्रभावित राज्य में गांधी के एक दिवसीय दौरे की तैयारी के तहत कार्यकारी अध्यक्ष विक्टर कीशिंग और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मणिपुर प्रभारी गिरीश चूडांकर सहित कांग्रेस की राज्य इकाई के नेताओं के एक दल ने उन राहत शिविरों का निरीक्षण किया, जहां गांधी के जाने की संभावना है।

 ⁠

कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कैशम मेघचंद्र और पार्टी के अन्य पदाधिकारी अपने नेता का स्वागत करने के लिए पहले ही इम्फाल से जिरीबाम जिले के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पूर्व दिन में मणिपुर के कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राज्य के दौरे को लेकर चर्चा की। गांधी सोमवार को मणिपुर का दौरा करेंगे और जिरीबाम, चुराचांदपुर तथा इंफाल में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। वह राज्य के लोगों के साथ पूरा दिन बिताएंगे।

यह भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav Ki ‘Shiv Bhakti’ Ka Video : सावन से पहले लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की अद्भुत ‘शिव’ आराधना, दूध-दही-चंदन से जलाभिषेक, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो.. 

राहत शिविरों का दौरा करेंगे राहुल

Rahul Gandhi Manipur Visit :  कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि, ‘‘गांधी ने मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है, जहां शांति जरूरी है… हम आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद प्रदेश का दौरा करने का फैसला किया।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गांधी दिल्ली से सिलचर तक विमान से पहुंचेंगे और वहां से जिरीबाम जिला जाएंगे जहां छह जून को हिंसा की हालिया घटना हुई थी।

मेघचंद्र ने कहा, ‘‘गांधी जिले में कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह सिलचर हवाई अड्डे लौटेंगे और वहां से इंफाल के लिए उड़ान भरेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंफाल पहुंचने के बाद वह चुराचांदपुर जिला जाएंगे जहां वह राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत करेंगे।’’ चुराचांदपुर से गांधी सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरंग जाएंगे और कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह इंफाल लौटेंगे जहां राज्यपाल अनुसुइया उइके से उनकी मुलाकात की योजना है। मेघचंद्र ने कहा, ‘‘इसके बाद वह राज्य से रवाना हो जाएंगे।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.