रायबरेली, 16 जुलाई (भाषा) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का रायबरेली दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया। एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल का दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के दौरे की नयी तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
तिवारी ने बताया कि राहुल को बुधवार शाम अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली आना था और बृहस्पतिवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था।
उन्होंने बताया कि राहुल को बाबूगंज में ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं और प्रजापति समुदाय से मिलने समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेना था।
तिवारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को विशेष विमान से कोचीन रवाना होने से पहले राहुल का सतांव में हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र