राहुल गांधी मिले अस्पताल में भर्ती करूणानिधि से, कहा- वे मजबूत शख्सियत हैं

राहुल गांधी मिले अस्पताल में भर्ती करूणानिधि से, कहा- वे मजबूत शख्सियत हैं

राहुल गांधी मिले अस्पताल में भर्ती करूणानिधि से, कहा- वे मजबूत शख्सियत हैं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 31, 2018 11:51 am IST

चेन्नई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि से मुलाकात की मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह अस्पताल आकर खुद करुणानिधि को देखना चाहते थे उन्होंने कहा, ‘वे एक मजबूत शख्सियत हैं और उनकी हालत स्थिर है’। राहुल ने कहा कि सोनिया गांधी ने करुणानिधि और उनके परिवार के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं

बता दें कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण शुक्रवार को उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके हाल की जानकारी लेने के लिए नेताओं का अस्पताल में आना-जाना लगा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने भी सोमवार को पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर लेटे शख्स को लोगों ने बचाया.. देखें वीडियो

करुणानिधि को लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ICU) पर रखा गया हैफिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है। भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक खुलवाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा। हालांकि डीएमके की ओर से सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में