स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल का कटाक्ष : यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी | Rahul's dig at health minister's change: I.e. there will be no shortage of vaccines now

स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल का कटाक्ष : यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल का कटाक्ष : यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 8, 2021/9:48 am IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी।

उन्होंने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।’’

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं।

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए ।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।’’

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers