रेल भवन में अब नहीं मिलेगा रेल नीर, इस वजह से लगाई गई रोक

रेल भवन में अब नहीं मिलेगा रेल नीर, इस वजह से लगाई गई रोक

रेल भवन में अब नहीं मिलेगा रेल नीर, इस वजह से लगाई गई रोक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 19, 2018 2:30 pm IST

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन में अब बोतलबंद पानी ‘रेल नीर’ नहीं मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय खर्च कटौती में के उद्देश्य से लिया है। अफसरों से कहा गया है कि वे या तो यहां लगे आरओ प्लांट का पानी पिएं या फिर अपने घर से पानी लेकर आएं।

बोर्ड ने पिछले दिनों जारी किए गए एक सर्कुलर में कहा है कि रेल भवन परिसर में अफसरों और कर्मचारी संगठनों की मांग पर इसी वर्ष 3 आरओ प्लांट लगाए गए हैं, इसलिए अब परिसर में रेल नीर की सप्लाई नहीं होगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : संजय निरुपम ने ये क्या कह दिया, राज्यपाल की तुलना किस से कर दी…

 

सर्कुलर में आगे कहा गया है कि जांच में इन आरओ का पानी रेल नीर की गुणवत्ता का ही है। उपरोक्त आधार पर फैसला लिया गया है कि तत्काल प्रभाव से रेल भवन में बोतलबंद पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाए। सर्कुलर में हालांकि यह स्पष्ट कर दिया गया है कि परिसर में बैठकों और सम्मेलनों के दौरान रेल नीर उपलब्ध होगा।

बता दें कि रेल नीर रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन IRCTC का प्रॉडक्ट है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में