Railway Cancelled 41 Trains including Bhagat Ki Kothi till May 31

भगत की कोठी सहित 41 ट्रेनें रद्द, इस वज​ह से रेलवे ने लिया फैसला, कहा- यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है

भगत की कोठी सहित 41 ट्रेनें रद्द, इस वज​ह से रेलवे ने लिया फैसला! Railway Cancelled 41 Trains including Bhagat Ki Kothi till May 31

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : May 26, 2022/7:11 pm IST

नई द‍िल्‍ली: Railway Cancelled 41 Trains  देश के कई राज्यों के उद्योग कोयला संकट से जूझ रहे हैं। कोयला संकट के चलते बिजली सुविधाएं भी लगातार बाधित है। कोयला की आपूर्ति के लिए रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने भगत की कोठी, साबरमती-जोधपुर सहित 41 ट्रनों को 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों का परिचालन बाधित किया गया है।

Read More: मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने सभी के साथ किया छल 

41 ट्रनों को 31 मई तक के लिए किया गया रद्द

Railway Cancelled 41 Trains  मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य की वजह से उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत संचाल‍ित 41 ट्रेनें प्रभाव‍ित रहेंगी। यह सभी ट्रेनें राजस्‍थान, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, मध्‍यप्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, जम्‍मू, ह‍िमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्‍ट्र, ओड‍िसा, कर्नाटक और गुजरात आद‍ि राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए संचाल‍ित होती हैं।

Read More: ज्ञानवापी मामला: अधूरी रही मुस्लिम पक्ष की दलील, 30 मई को होगी अगली सुनवाई

यह ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल (प्रारंभ‍िक स्‍टेशन)

  • 14822 साबरमती-जोधपुर 31.05.22 को रद्द रहेगी
  • 14821 जोधपुर-साबरमती को 30.05.22 को रद्द रहेगी
  • 14820 साबरमती-भगत की कोठी को 30.05.22 व 31.05.22 को रद्द रहेगी
  • 14819 भगत की कोठी-साबरमती को 30.05.22 को रद्द रहेगी
  • 14804 साबरमती-जोधपुर को 27.05.22 से 30.05.22 तक रद्द क‍िया गया है
  • 14803 जोधपुर-साबरमती को 26.05.22 से 30.05.22 तक रद्द क‍िया गया है

Read More: अब सीएम होंगी प्रदेश के विश्वविद्यालयों की चांसलर, राज्यपाल से मतभेद के बीच इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

महेसाना-अहमदाबाद रेल सेक्‍शन पर 31 मई तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

अहमदाबाद रूट पर 41 र्टेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.