Railway Changed Waiting Ticket Rules: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने बदला वेटिंग टिकट का नियम, कैंसिल कराने पर लगेगा इतना चार्ज

Railway Changed Waiting Ticket Rules: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने बदला वेटिंग टिकट का नियम, कैंसिल कराने पर लगेगा इतना चार्ज

Railway Changed Waiting Ticket Rules: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने बदला वेटिंग टिकट का नियम, कैंसिल कराने पर लगेगा इतना चार्ज

Railway Waiting Ticket

Modified Date: April 27, 2024 / 07:17 pm IST
Published Date: April 27, 2024 7:17 pm IST

Railway Changed Waiting Ticket Rules: रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने से पीछे नहीं हटता। वो अक्सर नई-नई सुविधाओं को पेश करता रहता है। हालांकि कभी-कभी ट्रेनों के कैंसिल होने, टिकट नहीं मिलने और टिकट कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियां भी होती है। टिकट कैंसिलेशन के नाम पर यात्रियों से सुविधा शुल्क के नाम पर मोटा चार्ज काट लिया जाता है। इसी बीच रेलवे ने वेटिंग और आरएसी टिकट के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों को वेटिंग या फिर आरएसी टिकट कैंसिल होने पर मोटी फीस नहीं चुकानी होगी।

Read more: Bank Holiday in May 2024: मई महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट 

टिकट कैंसिल कराने पर लगेगा इतना चार्ज

रेलवे ने अपने नियम में बड़ा बदलाव करते हुए वेटिंग और आरएसी टिकट कैंसिल कराने पर अतिरिक्त चार्ज को हटाने का फैसला लिया है। यानी अगर आप वेटिंग टिकट को कैंसिल करवाते हैं या वो कैंसिल हो जाता है तो आपसे सुविधा शुल्क के नाम पर अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूले जाएंगे। रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों से टिकट कैंसिल कराने पर 60 रुपए चार्ज लिया जाएगा।

 ⁠

Read more: Manjummel Boys OTT Release Date: फैंस का इंतजार खत्म… इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म मंजूम्मेल बॉयज, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम 

इस वजह से बदला नियम

झारखंड के एक सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने वेटिंग टिकटों को कैंसिल करवाने पर रेलवे की ओर से वसूले जाने वाली मोटी रकम को लेकर शिकायत दर्द कराई थी। शिकायत में उन्होंने लिखा कि रेलवे केवल टिकट कैंसिलेशन चार्ज के नाम पर मोटी रकम कमा रहा है। इस शिकायत के बाद आईआरसीटीसी , रेलवे ने फैसला बदल दिया और फैसला किया है कि ऐसे टिकटों पर रेलवे की ओर से निर्धारित प्रति यात्री 60 रुपये कैंसिलेशन शुल्क ही लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में